Sale Of Illicit Liquor : अवैध मदिरा बिक्री करे वालों की अब खैर नहीं, आबकारी मंत्री ने कार्रवाई दिए सख्त निर्देश

Sale Of Illicit Liquor : अवैध मदिरा बिक्री करे वालों की अब खैर नहीं, आबकारी मंत्री ने कार्रवाई दिए सख्त निर्देश

रायपुर, नवप्रदेश। वाणिज्य कर (आबकरी) मंत्री कवासी लखमा ने आज नया रायपुर स्थित आबकारी भवन में आयोजित बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। आबकारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर हो, यह सुनिश्चित (Sale Of Illicit Liquor) करें।

निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लखमा ने कहा कि मदिरा के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय पर भी कड़ी नजर रखी जाए। निर्देशों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त श्री निरंजन दास ने बैठक में उपस्थित  अधिकारियों से कहा कि आबकारी नीति का कड़ाई से पालन करवाया जाए।

अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय को रोकने के लिए सतत भ्रमण और निरीक्षण करते रहें। सभी लाइसेंसी दुकानों में मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अन्य राज्यों से होने वाले मदिरा के अवैध परिवहन को रोकने के लिए आबकारी जांच चौकियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारियों (Sale Of Illicit Liquor) को दिए।

उन्होंने अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं जिला बदर की सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में सचिव सह प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड  श्री ए. पी. त्रिपाठी, अपर आयुक्त श्री राकेश कुमार मंडावी,  श्री आर एस ठाकुर,  संभाग व जिले के वरिष्ठ अधिकारी (Sale Of Illicit Liquor) उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *