RPF Recovered Gold : स्टेशन में यात्री के बैग से कई करोड़ का सोना बरामद, गिरफ्तार

RPF Recovered Gold : स्टेशन में यात्री के बैग से कई करोड़ का सोना बरामद, गिरफ्तार

RPF Recovered Gold: Gold worth several crores recovered from passenger's bag in station, arrested

RPF Recovered Gold

कोलकाता/नवप्रदेश। RPF Recovered Gold : अन्य दिनों की तरह कल भी कई एक्सप्रेस ट्रेनें हावड़ा स्टेशन में दाखिल हुईं। लेकिन शाम को श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम एक्सप्रेस हावड़ा में घुसी जब उसने एक यात्री को देखा और आरपीएफ पर शक किया।

हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स से आरपीएफ जवानों ने एक यात्री को ट्रॉली बैग लेकर रोका। आरपीएफ ने जब उस यात्री के बैग की तलाशी ली तो ताजुब्ब हो गए। बैग के अंदर से 5 किलो 135 ग्राम वजनी सोने के जेवर निकले। उस सोने की बाजार कीमत 2 करोड़ 62 लाख 35 हजार 500 रुपए है। यात्री को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

यात्री का नाम ललित कुमार है। जब्त किए गए सोने की कोई वैध दस्तावेज यात्री नहीं दिखा सका नतीजतन, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक ललित कुमार तमिलनाडु के कोयंबटूर का रहने वाला है।

कोलकाता में उनकी सोने की ज्वैलरी की दुकान है। भुवनेश्वर के दो दुकानदारों से आदेश पाकर वह सोना दक्षिण भारत से भुवनेश्वर ले गया, लेकिन उन दोनों दुकानदारों ने ऑर्डर कैंसिल (RPF Recovered Gold) कर दिया। उस सोने को लेकर कोलकाता आ रहा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *