"Roohi" राजकुमार-जान्हवी की 'रूही' 11 मार्च को होगी रिलीज..

“Roohi” राजकुमार-जान्हवी की ‘रूही’ 11 मार्च को होगी रिलीज..

"Roohi", Rajkumar-Janhvi's 'Roohi' will be released on March 11,

Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor roohi

मुंबई । Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म का ‘रूही’ 11 मार्च को रिलीज होगी।

पिछले काफी समय से राजकुमार राव, जान्हवी कपूर (Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही अफसाना’ की चर्चा थी। फिल्म का नाम अब बदलकर ‘रूही’ कर दिया गया है। यह फिल्म 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

‘रूही’ (Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor) का ट्रेलर 16 फरवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘रूही’ का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। फिल्म की कहानी मृगदीप सिंह लांबा ने लिखी है। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed