Romance On Moving Bike Viral Video : "खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों" नहीं थम रहा चलती बाइक पर रोमांस करने का सिलसिला, लड़की को गोद में बैठाकर लड़के ने चलाई अंधाधुंध बाइक

Romance On Moving Bike Viral Video : “खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों” नहीं थम रहा चलती बाइक पर रोमांस करने का सिलसिला, लड़की को गोद में बैठाकर लड़के ने चलाई अंधाधुंध बाइक

हरदोई, नवप्रदेश। लखनऊ की सड़कों पर स्कूटी पर इश्क का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरदोई में बाइक पर रोमांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक लड़का अपनी गोद में एक लड़की को बैठाकर बाइक चला रहा (Romance On Moving Bike Viral Video) है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बाइक के नंबर के आधार पर लड़के की तलाश की जा रही है। 

मामला हरदोई के सीतापुर रोड का बताया जा रहा है। हरदोई के देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास बाइक पर लड़का एक लड़की को अपने आगे पेट्रोल की टंकी पर बैठाए हुए तेज गति से जाते दिखाई दे रहा (Romance On Moving Bike Viral Video) है।

इस दौरान दोनों रोमांस भी करते दिखाई दे रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह से बाइक चला रहा लड़का अपने साथ लड़की और आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है। थोड़ी सी भी असावधानी होने पर हादसा भी हो सकता (Romance On Moving Bike Viral Video) है। 

तेज गति से जाती बाइक पर बैठे लड़के-लड़की का यह वीडियो कार से बनाया गया है। कार में सवार लोगों ने  वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया। जहां से यह तेजी से वायरल हो गया। बाइक पर इस तरह से दोनों को रोमांस करते देख बगल में चल रहे वाहन चालक भी हैरान और परेशान दिखाई दे रहे हैं। 

इससे पहले लखनऊ में एक वीडियो वायरल हुआ था। हजरतगंज इलाके में लड़की और लड़के के अजीब स्थिति में बैठकर तेज गति से स्कूटी दौड़ाने का मामला सामने आया था।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया था। स्कूटी भी जब्त कर ली गई थी। लड़की नाबालिग मिली थी।

इस वीडियो ने युवाओं में बढ़ती खुमारी को एक बार फिर सार्वजनिक कर दिया है। सवाल उठाया जा रहा है कि यह कैसा स्टाइल है, जो खुद के साथ ही दूसरे लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है। सावधानी जरा सी हटी नहीं, दुर्घटना में जान जाने तक का खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed