Tehsil Office Babu : किसान ने रिश्वत लेते हुए बाबू को सबक सिखाने बना लिया वीडियो…फिर
सक्ती/नवप्रदेश। Tehsil Office Babu : सक्ती से एक तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सक्ति जिले के मालखरौदा तहसील का बताया जा रहा है। जहां एक किसान अपनी जमीन संबंधित कागजों को सत्यापित कराने गया था। जिससे कार्य करने के बदले वहाँ पदस्थ बाबू ने रिश्वत की मांग की।
वहीं किसान ने बाबू को सबक सिखाने रिश्वत देने के दौरान उसका वीडियो बनाया और सोसल मीडिया में वायरल कर दिया। इधर किसान ने पुरे मामले की शिकायत एसडीएम से की है। हालांकि अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे है।
आपको बता दे की कुछ महीने पहले ही मालखरौदा (Tehsil Office Babu) में एसडीएम कार्यालय खुला है। जहाँ तहसील कार्यलय भी संचालित होता है। इस कार्यालय में दो जिम्मेदार अधिकारी होने के बाद भी तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश कुमार द्वारा खुलेआम रिशवत लेना दर्शाता है की भ्रष्टाचार का बोलबाला सर्वत्र व्याप्त है।