चलती स्कूटी में रोमांसः बच्चों का कारनामा, किस करते हुए वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हम वायरल वीडियो देखते हैं जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। पिछले कुछ समय से युवतियों के रोमांटिक वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। ट्रेनों में, विमानों में, बसों में, सड़कों पर युवतियों को रोमांस करते देखा जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

वायरल वीडियो में एक स्कूटी पर तीन बच्चे बैठे हैं। साथ ही पीछे बैठे दो लड़के एक दूसरे को किस कर रहे हैं। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो लड़कों का सड़क पर खुलेआम किस करने का वीडियो वायरल हो गया है। साफ है कि एक स्कूटी पर तीन लोग बैठे हैं। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है और सड़कों पर सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/RamDhumalepatil/status/1664179341415321602?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1664179341415321602%7Ctwgr%5E5240fc58ec5bc7865bfe3a4953dea2e73dd7c373%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flokmat.news18.com%2Fviral%2Fstreet-romance-two-boys-kissing-on-running-bike-video-goes-viral-mhsz-896101.html

स्कूटी का नंबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में यह घटना कहां हुई थी। इस बीच युवाओं के ऐसे वीडियो की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसके बीच भी युवा कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं. तो इस पर नागरिक रोष प्रकट करते हैं। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं।