IPL 13 : रोहित और धोनी की टक्कर से शुरु होगी आईपीएल 13 की जंग |

IPL 13 : रोहित और धोनी की टक्कर से शुरु होगी आईपीएल 13 की जंग

MI, CSK, 19 September, Abu Dhabi, Dream 11, IPL-13,

rohit sharma and md dhoni ipl 13

मुंबई। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच 19 सितंबर (19 September) को अबु धाबी (Abu Dhabi) में होने वाले विस्फोटक मुकाबले के साथ ड्रीम 11 (Dream 11) आईपीएल-13 (IPL-13) की जंग शुरु हो जाएगी।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आईपीएल (IPL-13) का इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आय़ोजन किया जा रहा है। आईपीएल की संचालन परिषद ने टूर्नामेंट के शुरु होने में 13 दिन शेष रहते रविवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की।

पहला मुकाबला पिछले संस्करण की दो फाइनलिस्ट टीमों मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने चार बार यह खिताब जीता है जबकि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम तीन बार चैंपियन रही है।

टूर्नामेंट के मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैचों के स्थल और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=p7I31emD7fg
NAVPRADESH TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *