Robbery at Gunpoint : ट्रक चालक को बंदूक की नोक पर लूटा, पिटाई से घायल |

Robbery at Gunpoint : ट्रक चालक को बंदूक की नोक पर लूटा, पिटाई से घायल

Robbery at Gunpoint: Truck driver robbed at gunpoint, injured in thrashing

Robbery at Gunpoint

कवर्धा/नवप्रदेश। Robbery at Gunpoint : छत्तीसगढ़ में लूटपाट की घटनाए बढ़ते ही जा रही है, हालांकि पुलिस की सतर्कता के बावजूद आरोपी नित-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित चिल्फी घाटी के नागमोड़ी पास हुई है, जहां एक व्यक्ति से लुटेरों ने गाडी रोककर पहले तो बेदम पीटा फिर उससे रुपए लूटपाट कर भाग गया।

पुलिस के अनुसार रायपुर से कानपुर जा (Robbery at Gunpoint) रही ट्रक को अज्ञात लोगों ने रोककर चालक पर बंदूक टिकाकर पहले मारपीट की, इसके बाद उसके पास रखे नगदी 45 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित चालक अरविंद गंगाराम को कवर्धा स्थित जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

आपको बता दें कि चिल्फी घाटी (Robbery at Gunpoint) में इस तरह की घटना आम होती जा रही है। मौका मिलते ही बदमाश वाहन चालकों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। जहां हर दिन अपने स्टाफ समेत पुलिस के आला अधिकारी पेट्रोलिंग पर निकलते हैं, उसके बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जबकि ऐसे लूट को अंजाम देने वाला पांच सौ हजार रुपए के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में एक पल की भी देरी नहीं करता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed