राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का रोड मैप तय, तीन दिवसीय दौरे का प्रस्ताव दिल्ली भेजा |

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का रोड मैप तय, तीन दिवसीय दौरे का प्रस्ताव दिल्ली भेजा

Road map fixed for Rahul Gandhi's visit to Chhattisgarh, proposal for three-day tour sent to Delhi

rahul gandhi

रायपुर/नवप्रदेश। Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसढ़ आ रहे है। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। तीन दिवसीय दौरे में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के 22 स्थानों पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार होते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देखंगे। इसी कड़ी में राहुल का दौरा बस्तर से शुरू होकर सरगुजा तक रहेगा, जहां वनवासी कल्याण और विकास की तस्वीर, महिला सशक्तिकरण, पर्यटन विकास,परंरपरागत उद्योग के संरक्षण व विकास दिखाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में दौरे का पूरा शेयडूल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय में भेज दिया गया है, ​लेकिन सुरक्षा व अन्य कारणों की वजह से उनके आने की तारीख को गोपनीय रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश ने मीडिया में चर्चा के दौरान बताया कि राहुल गांधी के प्रदेश दौरे का प्रस्ताव भेजा गया है, अब दिल्ली से तारीख पर मुहर लगना बाकी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है।

शेड्यूल के अनुसार राहुल गांधी बस्तर और सरगुजा संभाग के 10-10 और बिलासपुर संभाग में दो स्थान में पहुंचेंगे। इन सभी स्थानों में वे पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से भी मिलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *