करोड़ों की लागत से बन रही सड़क, चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट

करोड़ों की लागत से बन रही सड़क, चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट

Road being built at a cost of crores, the gift of corruption is rising

Road Construction

सारंगढ़/नवप्रदेश। Road Construction : दहिदा-कोसीर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। संबंधित अधिकारियों पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे। अब जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा।

पीएम सड़क योजना से निर्माण हो रहे सड़क की धीमी गति से राहगीर परेशान हैं। मार्गों पर उड़ रही धूल व बिखरी गिट्टियां समस्या का सबब बनी हुई है। धीमी गति से हो रही सड़क निर्माण का कार्य जिसके कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों की शिकायत है कि निर्माण की गति बेहद धीमी है। सड़क पर गिट्टी व भस्सी डालकर छोड़ दी गई है। पानी का छिड़काव न होने तथा वाहनों के आवागमन से लगातार धूल उड़ रही है। जिससे पैदल व बाइक से चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग

सड़क नवीनीकरण (Road Construction) का कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। यहां पर सड़क के किनारे पटरी भराई में मुरुम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है। साइड सोल्डर में मिट्टी डालने से सड़क कितने दिन तक टिकाऊ रहेगा, इस पर संदेह है। जब सड़क का किनारा ही कमजोर होगा तो सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर रोष का माहौल है। निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रख कर मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया।

करोड़ों रुपए की सड़क में लीपापोती

सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा हर व्यक्ति के लिए अतिआवश्यक है। इन सभी में सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है मगर जब हम बात करें इन कार्यों के निर्वहन करने वालों की लोगों की सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है। ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है कि ग्राम पंचायत मल्दा (अ) से उलखर तक बनने वाली सड़क निर्माण (Road Construction) कार्य में। जिसकी लागत लगभग 11 करोड़ है और सड़क की लम्बाई 14.40 किमी है जिसमें डामरीकरण 10.30 किमी है और सीसी रोड 4.10 किमी बनना है व 5 पुल निर्माण होना है। इसका निर्माण रायगढ़ की मेसर्स हिलब्रो मेटालीक्स के द्वारा किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *