BIG BREAKING : सड़क हादसे में सत्तारूढ़ दल के नेता समेत चार की मौत

BIG BREAKING : सड़क हादसे में सत्तारूढ़ दल के नेता समेत चार की मौत

Road accident, andhra pradesh road accident, navpradesh,

road accident

Road Accident : दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी

विजयवाड़ा/ए.। Road accident : सड़क दुर्घटनाओं (road accident) में सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता सहित चार लोगों की मौत हो गयी। आंध्र प्रदेश के कृष्णा और प्रकाशम जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक नेता और दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि चेरुवुकोमू पालम गांव में एक कार के सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा जाने से वाईएसआरसीपी के नेता एवं तंगुतरु सोसायटी के अध्यक्ष रवुरु अय्यवरैया की मौत हो गयी।
एक अन्य सड़क दुर्घटना में, कृष्णा जिले के जग्गैयापेट मंडल के गरिकापुडु फ्लाईओवर ब्रिज पर एक कार के सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा जाने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये। मृतकों की पहचान माचर्ला श्याम (60), मचरला शारदा (55) और श्यामला (38) के रूप में की गयी है।

हादसे (road accident) में कार चालक सैदुलू के अलावा एक ही परिवार के पांच सदस्य भी घायल हुए हैं जिनके नाम भाग्यलक्ष्मी, नवीन, मान्याश्री, गोपी, अक्धसू हैं। कार में सवार लोग राज्य के वेमुलावाड़ा गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेलंगाना में अपने पैतृक शहर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जग्गैयापेट के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों को खम्मम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *