Road Accident :  बारातियों से भरी बोलेरो कुए में जा गिरी, 7 की मौत और 3 घायल

Road Accident :  बारातियों से भरी बोलेरो कुए में जा गिरी, 7 की मौत और 3 घायल

Road Accident,

छिंदवाड़ा, नवप्रदेश। छिंदवाड़ा में एक भीषण सड़ंक हादसा हुआ है। जहां बारातियों से भरी बोलेरो 30 फीट गहरे कुंए (Road Accident) जा गिरी। इस घटना में 7 लोगों की जान चुकी है और 3 लोग घायल हैं।

मृतकों में एक 3 साल का बच्चा भी है। ये हादसा सामने आ रही बाइक को बचाने में हुआ है, जिस पर 3 लोग सवार थे। बाइक सवार तीनों भी घायल (Road Accident)  हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 1 बजे एक बोलेरो मोहखेड़ के भाजीपानी से बारातियों को लेकर लौट रही थी। सामने से एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे, जिन्हें बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

बोलेरो सड़क किनारे खेत में बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। कुआं सूखा था। सामने की सीट पर बैठे 3 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत (Road Accident)  हो गई।

इन्होंने गंवाई जान

दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी

अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी

सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर

राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छुआ

सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छुया

रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी

रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई

ये हुए घायल

सचिन उर्फ दक्ष (5 साल) पिता अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी

पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी

अनिल (22 साल) पिता अमर खड़ाइत, निवासी आगरपुर थाना बिच्छुआ

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *