Road Accident : पुलिसकर्मियों की बेलोरो पलटी, हादसे ने ली ASI की जान, 2 घायल |

Road Accident : पुलिसकर्मियों की बेलोरो पलटी, हादसे ने ली ASI की जान, 2 घायल

Road Accident: Policemen overturned, accident took the life of ASI, 2 injured

Road Accident

रायपुर/नवप्रदेश। Road Accident : सुकमा से रायपुर जा रहे पुलिसकर्मियों की बेलोरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस दर्दनाक हादसे में सुकमा के एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं वाहन सवार 2 अन्य घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर की है।

वाहन तीन पलटी खाकर पलट गई

बीती रात सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना (Road Accident) में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरेटी अपने स्थाफ के दो आरक्षक नरसिंग मरकाम, परमेश्वर मांडले के साथ विभागीय काम के लिए रायपुर जा रहे थे। इस दौरान बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे सिंघनपुर के पास बेलोरो कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन दो तीन पलटी खाकर पलट गई। इस हादसे में एएसआई ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

दो अन्य को आई हल्की चोट

इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल (Road Accident) लोगों को अस्पताल उपचार के लिए लाया। वहीं कार सवार एएसआई की बेटी और एक आरक्षक को चोट आई है। साथ ही दो अन्य को हल्की चोट आई है। सभी को उपचार के लिए रात में ही अस्पताल लाया गया। ASI ओमप्रकाश नरेटी की निधन की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें एएसआई नरेटी केशकाल में भी पदस्थ थे। सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ होने की बाद उनकी पहली पोस्टिंग सुकमा में कई गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *