Rising Cases Corona : कोरोना के बढ़ते मामले चिंतनीय…
Rising Cases Corona : भारत में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के १७०० से ज्यादा मामले सामने आ चुके है वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढऩे लगी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में २०० गुना वृद्धि हुई है। जगह जगह कोरोना विस्फोट होने लगा है, क्या नेता क्या अभिनेता और क्या खिलाड़ी सभी कोरोना की चपेट में आने लगे है।
इनमें से ज्यादातर लोगों ने कोरोना की वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए है उसके बावजूद वे कोरोना से संक्रमित हो गए। देश की राजधानी नई दिल्ली में एक ही दिन में ४ हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने (Rising Cases Corona) आए है जहां संक्रमण की दर बढ़कर ६ प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में तो हालत और भी ज्यादा खराब है। वहां के मंत्री और विधायक बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो गए है। मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है, जिसके चलते महाराष्ट्र में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है।
बंगाल में मिनी लाकडाउन लग चुका है। कमोवेश देश के हर प्रदेशों में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे है जिसके चलते शौक्षणिक संस्थानों को बंद करने की नौबत आ रही है। मनोरंजन के स्थानों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है। यदि हालात इसी तरह बिगड़ते रहे तो कोई बड़ी बात नहीं कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन की नौबत आ जाएं।
ऐसा न हो इसलिए यह जरूरी है कि कोरोना गाईड लाईन का सख्ती पूर्वक पालन कराया जाएं और सभी जगह सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएं अन्यथा कोरोना के मामले और बढ़ेंगे और कोरोना की तीसरी लहर से बच पाना नामुमकिन की हद तक कठिन हो जाएगा।
इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तत्काल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर के स्थिति से निपटने (Rising Cases Corona) के लिए रणनीति बनानी होगी और कोरोना गाईड लाईन का कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित करना होगा साथ ही टीकाकरण अभियान को भी युद्ध स्तर पर चलाना होगा अन्यथा आगे चलकर स्थिति काबू से बाहर हो सकती है।