Resign Latter : एम्पलॉय का रिजाइन लेटर हो रहा जमकर वायरल, कुछ ही शब्द में रख दी अपनी बात

Resign Latter : एम्पलॉय का रिजाइन लेटर हो रहा जमकर वायरल, कुछ ही शब्द में रख दी अपनी बात

Resign Latter,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अगर आप किसी संस्था या कंपनी में इत्सीफा देते हैं तो आप क्या करेंगे। आपने जितना समय भी उस कंपनी में दिया है उसका आप जिक्र करेंगे और सभी कूलिग्स और अधिकारियों के साथ अच्छा एक्सपीरिंस साझा करेंगे।

और उन्हे धन्यवाद (Resign Latter) कहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रिजाइन लेटर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें रिजाइन देने वाले शख्स ने कुछ ही शब्द में अपना रिजाइन (Resign Latter) पूरा कर दिया।

दरअसल, इस्तीफा देने वाले शख्स ने रिजाइन में लिखा – ‘डियर हर्ष, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश।’

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर और LinkedIn पर इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट शेयर (Resign Latter) किया है। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा “  ‘यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है…’।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed