Red Light Area : कॉलेज के लिए निकले, पहुंच गए होटल, 2 नाबालिग लड़कियों समेत सेक्स रैकेट में 16 गिरफ्तार

Red Light Area : कॉलेज के लिए निकले, पहुंच गए होटल, 2 नाबालिग लड़कियों समेत सेक्स रैकेट में 16 गिरफ्तार

बूंदी, नवप्रदेश। राजस्थान के बूंदी में अवैध रूप से एक नामी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें 2 नाबालिग लड़कियों समेत 16 लोग पकड़ाएं है। पकड़ानें वाले सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने बूंदी के वेलकम रामगंज बालाजी होटल में रेड करके 16 लड़के-लड़कियों को पकड़ा (Red Light Area) है। सभी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं ।सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। गिरफ्तार छात्रों में से दो युवतियां नाबालिग बताई जा रही हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने होटल के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है ।थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी (Red Light Area) रहेगी। रामगंज बालाजी धार्मिक स्थल है। फिर भी यहां होटल व्यवसायी अपनी आय को बढ़ाने के लिए ऐसे गंदे काम करवा रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य भी अंधकार में है।

गिरफ्तार छात्रों में दो नाबालिग लड़कियां

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लड़कियां और लड़के होटल में गए हैं। इस पर होटल पर रेड की गई। तो संदिग्ध अवस्था में 8 युवक और 8 युवतियां मिलीं जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया (Red Light Area) गया। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है। साथ ही आगे भी रेड करके इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *