Recruitment Result : अग्निवीर और अन्य श्रेणियों में सेना भर्ती के ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित
रायपुर/नवप्रदेश। Recruitment Result : अग्निवीर और अन्य श्रेणियों में सेना भर्ती के ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषितसेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने सूचित किया है कि अग्निवीर पुरूष, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वैट, सिपाही फार्मा और हवलदार (एसएसी) ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के परिणाम आज, 20 मई, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । गौरतलब है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल, 2023 से 26 अप्रैल, 2023 तक किया गया था ।
सफल/चयनित अभ्यर्थी अपनी परीक्षा परिणाम इंडियन आर्मी की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं । इसके अलावा ये परीक्षा परिणाम, सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है । आर्मी भर्ती प्रकिया के दूसरे चरण की जानकारी आगामी दिनों में सभी सफल/चयनित अभ्यर्थियों को अवगत करा दी जाएगी ।
भारतीय सेना सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है । भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है, इसलिए भारतीय सेना अभ्यर्थियों को अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है ।