Reasi Terror Attack: 5-6 गोलियां चलाने के बाद रुकते थे आतंकी और…; तीर्थयात्रियों ने बताया कि वास्तव में क्या हुआ था?

Reasi Terror Attack
-तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी तभी यह आतंकी हमला हुआ
जम्मू-कश्मीर। Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बस चालक को गोली लग गई और उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। तीर्थयात्रियों (Reasi Terror Attack) से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी तभी यह आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
आतंकी हमले में घायल यूपी के बलरामपुर निवासी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि हम शिवखोड़ी के दर्शन के बाद कटरा जा रहे थे। बस से उतरते वक्त बीच सड़क पर एक आतंकी ने फायरिंग कर दी। ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में जा गिरी। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक फायरिंग की। फायरिंग रुकने के बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया। आतंकी फायरिंग कर रहे थे। 5-6 बार फायरिंग करने के बाद वे रुक जाते थे और पांच मिनट बाद दोबारा फायरिंग शुरू कर देते थे।
यूपी के गोंडा की रहने वाली नीलम गुप्ता ने कहा कि हम शिवखोड़ी (Reasi Terror Attack) से दर्शन करके आ रहे थे। आतंकियों ने फायरिंग कर दी, गोली बस ड्राइवर को लगी और बस अनियंत्रित होकर घाटी में जा गिरी। जब बस घाटी में गिरी तो हम आतंकियों को नहीं देख सके। बस में बच्चों समेत 40 लोग सवार थे। हमारे हाथ-पैरों में चोटे आई है।
नीलम गुप्ता के बेटे पल्लव के मुताबिक हम बस में थे और हमें नहीं पता कि गोली किसने चलाई। शोर कम होने के बाद हम सब बस से उतर गये। कुछ देर तक कोई गोलीबारी नहीं होने के बाद हम घाटी में गिर गये। मेरा सिर सीट के नीचे फंसा हुआ था, मेरे पिता ने मुझे बाहर खींच निकाला।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीर्थयात्रियों (Reasi Terror Attack) पर क्रूर आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। रविवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन से बातचीत की और आतंकी हमले के बाद स्थिति की समीक्षा की।