Rashtrapati Bhavan At Home Reception : छत्तीसगढ़ की सुमन तिर्की राष्ट्रपति भवन के ‘एट-होम रिसेप्शन’ में हुईं शामिल…

Rashtrapati Bhavan At Home Reception : छत्तीसगढ़ की सुमन तिर्की राष्ट्रपति भवन के ‘एट-होम रिसेप्शन’ में हुईं शामिल…

Rashtrapati Bhavan At Home Reception

Rashtrapati Bhavan At Home Reception

Rashtrapati Bhavan At Home Reception : “यह मेरे लिए अविस्मृत करने वाला पल था जब मुझे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। यह क्षण जीवन भर याद रहेगा, क्योंकि मुझे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संवाद करने का अवसर मिला।”

यह कहना है प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की हितग्राही और छत्तीसगढ़ की सुमन तिर्की (Suman Tirkey) का, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 15 अगस्त की संध्या में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘एट-होम रिसेप्शन’ में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ।

सुमन तिर्की ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत में शासकीय योजनाओं से गांवों में हो रहे विकास और लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव का अनुभव साझा किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(Rashtrapati Bhavan At Home Reception) ने वहां मौजूद सभी आमंत्रितों का उत्साहवर्धन किया।

कौन-कौन रहे शामिल?

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रीगण, राजनयिक, दिव्यांगजन, विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी शामिल हुए।

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देशभर से प्रधानमंत्री आवास योजना(Rashtrapati Bhavan At Home Reception) (शहरी) अंतर्गत प्रतिभागियों का चयन किया था। पूरे देश से आए नामांकन में से 9 राज्यों के 10 हितग्राही चुने गए, जिनमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ सुमन तिर्की को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ।

सुमन तिर्की की प्रेरक कहानी

पेशा : राजमिस्त्री

योजना : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

आवास स्वीकृति वर्ष : 2019-20

अनुदान राशि : 2.26 लाख (केंद्रांश + राज्यांश)

अन्य योजनाओं का लाभ : महतारी वंदन, उज्ज्वला योजना, खाद्यान्न योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed