Rape With Handicapped : बिना टिकट यात्रा कर रही थी दिव्यांग महिला, फिर टीसी ने कर दी ये शर्मनाक हरकत
सागर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के सागर एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है। दिव्यांग महिला के पास टिकट न होने पर टीसी ने उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म (Rape With Handicapped) किया।
जिसके बाद मामले की जानकारी जैसी पुलिस को मिली तो कैंट पुलिस ने टीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जीआरपी को सौंप (Rape With Handicapped) दिया।
जानकारि के मुताबिक, महिला के पास टिकट नहीं मिला, लेकिन उसने अपना दिव्यांगता का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड टीसी को दिखाया।
टीसी ने प्रमाण पत्र व आधार कार्ड को अपने पास रख कर कहा कि इसे जब्त किया जा रहा है। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म (Rape With Handicapped) में तुम्हें जेल भेजवाया जाएगा।
महिला गिड़गिड़ाने लगी तो टीसी उसे लेकर अपने कमरे पर आया। इसके बाद महिला के साथ जोर जबरदस्ती की। वहां से किसी तरह निकलकर वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराया।
इधर, जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद अहिरवार का कहना है कि रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू की जाएगी।