Rape : शादी का वादा कर बनाता रहा शारिरीक संबंध, फिर कहा – शादी तो घर वालों की मर्जी से ही करूंगा

Rape : शादी का वादा कर बनाता रहा शारिरीक संबंध, फिर कहा – शादी तो घर वालों की मर्जी से ही करूंगा

बिलासपुर, नवप्रदेश। बिलासपुर में एक बैंककर्मी युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने पुलिस में ये मामला दर्ज (Rape) करवाया है कि युवक उससे शादी का वादा करके काफी समय तक दुष्कर्म करता रहा और फिर बाद में शादी करने से उसने मना कर दिया।

जब लड़की ने शादी के बारे में युवक से कहा तो, युवक ने जबाब दिया कि वह शादी अपने घर वालों की मर्जी करेगा। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ सरकंजा थाने में केस दर्ज (Rape) करवा दिया।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र की युवती बैंक में काम करती है। मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर निवासी आशीष अग्रवाल (28) उसके साथ स्कूल में पढ़ता थ।

तब दोनों की जान-पहचान और दोस्ती थी। इसके बाद युवती कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर बैंक में जॉब करने लगी। वहीं, आशीष भी अपने कारोबार में लग गया। कई साल बाद दोनों की 2021 में फिर मुलाकात (Rape) हुई।

दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान आशीष ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी का प्रस्ताव रखा। उसकी बातों पर यकीन कर युवती ने हामी भर दी।

आरोप है कि शादी का वादा कर आशीष कई महीनों तक युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती जब भी शादी की बात कहती आरोपी टाल जाता। इससे परेशान होकर युवती ने आशीष पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया।

तो युवक ने आनाकानी की और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने कहा कि वह दोस्ती तक ही सीमित रहेगा। शादी अपने घरवालों की मर्जी से ही करेगा। इसके बाद शनिवार को युवती ने FIR दर्ज करा दी और अगले दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *