Navpradesh Exclusive: अतिंद्र बोले-मेरे बनाए वीडियो से ही हिट हुईं रानू |

Navpradesh Exclusive: अतिंद्र बोले-मेरे बनाए वीडियो से ही हिट हुईं रानू

  • रानू मंडल को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले अतिंद्र चक्रवर्ती ने नवप्रदेश को दिया इंटरव्यू
  • कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू अब हिमेश रेशमिया संग गाकर बन चुकी हैं सेलिब्रिटी

रायपुर/ नवप्रदेश। रेलवे स्टेशन पर गीत गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल (ranu mondal)  अब किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है। पर रानू की इस कामयाबी के पीछे एक शख्स हैं अतिंद्र चक्रवर्ती  (atindra chkravarti) हैं। अतिंद्र के बनाए वीडियो (video) ने ही रानू को नई पहचान दी। म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू (ranu mondal)  को अपने साथ गाने का मौका दिया।

लेकिन हिमेश तक रानू को अतिंद्र ने पहुंचाया। जिस दिन हिमेश ने रानू की आवाज को रिकॉर्ड किया, उस दिन भी अतिंद्र रानू के साथ हिमेश के स्टूडियो में मौजूद थे। अतिंद्र पश्चिम बंगाल में उसी जगह से हैं, जहां से रानू मंडल हैं। रानाघाट।

लिहाजा, नवप्रदेश ने रानू की इस उपलब्धि के पीछे की कहानी जानने के लिए अतिंद्र से ही बात की। सुनते हैं रानू की पूरी कहानी अतिंद्र की ही जुबानी…

ranu, mondal, atindra, chakravarty, video

‘रानाघाट रेलेव स्टेशन पर मेरा अपने दोस्तों के साथ आना जाना लगा रहता है। रानू (ranu mondal)  स्टेशन के किसी प्लेटफार्म पर बैठकर रोज गाती थीं।  लिहाजा ऐसा नहीं है कि रानू के गीत गाते वक्त का इससे पहले कोई वीडियो नहीं बना।

मेरे दोस्तों व अन्य लोगों ने रानू का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। लेकिन… मैं यहां अपनी तारीफ खुद नहीं कर रहा, बल्कि हकीकत बता रहा हूं कि जिस वीडियो के कारण रानू को यह सफलता मिली वह वीडियो मैंने ही बनाया था।

तब वह गीत ‘एक प्यार का नगमा है/ मौजों की रवानी है/ जिंदगी और कुछ नहीं/ तेरी मेरी कहानी है/’… गा रही थी। यह वीडियो पहले मैंने अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर किया। यह इतना फेमस हो गया कि रियलिटी शो मेकर्स मुझसे रानू के बारे में जानने की कोशिश करने लगे।

पहला फोन सोनी टीवी से आया। उन्होंने अपने रियलिटी शो ‘सुपर स्टार सिंगर’ के लिए मुझे रानू (ranu mondal)  के साथ आने के लिए कहा। हम वहां पहुंचे। जजेस पैनल में हिमेश रेशमिया भी थे। हिमेश को रानू की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने रानू को अगले ही दिन रिकॉर्डिंग के लिए बुला लिया। जहां रानू (ranu mondal)  ने हिमेश के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया।

और यहीं से रानू की जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया। अब रानू के लिए अन्य म्यजिक डायरेक्टर के भी कॉल आ रहे हैं। रियलिटी शो के लिए भी ऑफर की भरमार है। रानू अब आगे चल पड़ी हैं। वह अपना एल्बम बनाने के लिए भी काम करेगी। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *