हिमेश के बाद बिग बी के साथ दिखने वाली थी रानू मंडल, इसलिए हुईं बाहर, अब कोरोना काल में ऐसा है हाल, चली गईं...

हिमेश के बाद बिग बी के साथ दिखने वाली थी रानू मंडल, इसलिए हुईं बाहर, अब कोरोना काल में ऐसा है हाल, चली गईं…

ranu mandal returns her back days, corona period, navpradesh,

ranu mandal returns her back days

मुंबई/ए.। रातों रात स्टार बनने वाली रानू मंडल (ranu mandal returns her back days) कोरोना काल (corona period) में अब कमोबेश अपनी पहले वाली जिंदगी में लौट आई है। रानू मंडल (ranu mandal returns her back days) पिछले साल 31 दिसंबर को एक टीवी चैनल के शो में शामिल  होने वाली थीं। इस शो में महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल होने वाले थे।

लेकिन अचानक शो के लिए सेलिब्रिटी की लिस्ट से रानू मंडल का नाम हटा दिया गया था। इसके पीछे की वजह सामने यह आई है कि स्टार बनने के बाद रानू मंडल का अपने फैन के प्रति व्यवहार बदल गया था। वे उनसे ठीक से पेश नहीं आ रही थी। इसीके कारण उनके नाम को सेलिब्रिटी की लिस्ट से हटा दिया गया था।

वहीं अब कोरोना काल (corona period) में रानू मंडल अपने पुराने घर में रहने चली गई  हैं। रानू मंडल ने स्टार बनने के बाद लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में जरूरतमंदों की मदद की थी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि लॉकडाउन इतना लंबा चलेगा।

चली गईं पुराने घर में रहने

अब रानू के पास कोई काम नहीं है। लिहाजा वह मीडिया के सामने काफी कम आती है। स्टार बनने के बाद वह नए घर में रहने के लिए चली गई थीं लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि वह अब अपने पुराने घर में ही रहने चली गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed