Rangkarmi ki Maut : बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की डूबने से मौत

Rangkarmi ki Maut : बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की डूबने से मौत

Rangkarmi ki Maut: Rangkarmi who played Birsa Munda died due to drowning

Rangkarmi ki Maut

भोपाल/नवप्रदेश। Rangkarmi ki Maut : राजधानी भोपाल में स्विमिंग पूल में डूबने से एक रंगकर्मी की मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल की है। रंगकर्मी रमेश अहीर ने हाल ही में बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसा मुंडा का किरादार निभाया था।

स्विमिंग सीखते समय चले गए थे गहराई में

पुलिस के अनुसार रमेश अहीर प्रकाश तरण पुष्कर में स्विमिंग सीख रहे थे। गुरुवार को भी वह रोज की तरफ सुबह 10 बजे स्विमिंग पूल पहुंच गए थे। वह कम गहराई वाले हिस्से से 16 फीट गहराई वाले हिस्से में चले गए। पूल पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उनको पानी से बाहर निकाला और सीपीआर दिया। इसके बाद जेपी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने रमेश अहीर को मृत घोषित कर दिया। रमेश अहीर की पत्नी शहर से बाहर गई है। शुक्रवार को उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घटना के बाद प्रकाश तरण पुष्कर स्विमिंग पूल (Rangkarmi ki Maut) को बंद कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह बात भी सामने आ रही है क घटना के समय पूल पर 6 ट्रेनर थे, लेकिन किसी ने रमेश को नहीं देखा। रमेश अहीर कई थिएटरों में परफॉर्म कर चुके थे। उन्होंने बिरसा मुंडा की जयंती पर बिरसा मुंडा का किरदार निभाया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *