Ramcharitmanas : विवादों के बीच CM शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, 'स्कूलों में पढ़ाएंगे रामायण, गीता और महाभारत' - Navpradesh

Ramcharitmanas : विवादों के बीच CM शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, ‘स्कूलों में पढ़ाएंगे रामायण, गीता और महाभारत’

भोपाल, नवप्रदेश। देशभर में रामचरितमानस को लेकर विवाद फैला हुआ है. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद यह विवाद और गहरा होता जा रहा है.

ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को रामायण, महाभारत, वेद, उपनिषद पढ़ाए जाएंगे. साथ ही उन्हानें कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हमारी संस्कृति, अध्यात्म, धर्म और महापुरुषों की आलोचना करने में मजा आता है, लेकिन वे अब देश के लिए ज्यादा नुकसान पैदा नहीं कर रहे हैं.

इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मैं कह रहा हूं कि हम तो शासकीय विद्यालयों में रामायण, महाभारत, वेद, उपनिषद पढ़ाए पढ़ाने वाले है. बता दें कि सीएम चौहान ने यह ऐलान उस वक्त किया जब देश में रामचरितमानस पर कुछ नेताओं के द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे है.

ऐसे में मुख्यमंत्री यह बयान बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने है. ऐसे में यह बयान और ज्यादा जरूरी माना जा रहा है.

विद्या भारती द्वारा आयोजित ‘सुघोष दर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचे थे मुख्यमंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को भोपाल में विद्या भारती द्वारा आयोजित ‘सुघोष दर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामायण, महाभारत, वेद, उपनिषद अमूल्य ग्रंथ है. इसमें मनुष्य को नैतिक और सम्पूर्ण बनाने की क्षमता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन पवित्र ग्रंथों की शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. साथ ही उन्होंने विवादित बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हमारी संस्कृति, अध्यात्म, धर्म और महापुरुषों की आलोचना करने में मजा आता है, लेकिन वो यह नहीं पता कर पा रहे है कि इससे देश को कितना नुकसान हो रहा है.


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE Update