ram temple निर्माण पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, उमा भारती बोलीं मैं... |

ram temple निर्माण पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, उमा भारती बोलीं मैं…

ram temple, pm modi, trust name declared, navpradesh,

ram temple, pm modi

नई दिल्ली/भोपाल/नवप्रदेश। राम मंदिर (ram temple)  निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने बड़ा ऐलान किया। मोदी ने बुधवार को मंदिर के लिए  बनाए जाने वाले ट्रस्ट (trust name declared)  के  नाम का ऐलान  कर दिया है।

सरकार  के फैसले के मुताबिक ट्रस्ट का नाम श्रीराम  जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (shree ram janbhoomi thirthkshetra) नाम होगा।

ram temple, pm modi, trust name declared, navpradesh,
ram temple, pm modi

भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण (ramp temple) को लेकर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। भारती ने कहा कि अाज का दिन उनके लिए बेहद खास है। मैं उक्त फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) का अभिनंदन करती हूं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट (trust name declared) का ऐलान किया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा।

यह पूरी तरह से मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वतंत्र होगा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस फैसले के साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन को भी उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *