तारीख के ऐलान के पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए जमा हुआ इतना दान

तारीख के ऐलान के पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए जमा हुआ इतना दान

ram mandir, donation, ayodhya, navpradesh,

ram mandir donation

अयोध्या/ए.। राम मंदिर (ram mandir) के भूमिपूजन  से पहले ही मंदिर निर्माण के लिए दुनियाभर के लाखों रामभक्तों ने दान (donation) किया है। और दान की रकम करोड़ों में है। यहां तक कि कोरोना काल में भी मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने चार करोड़ रुपए  का दान दिया है। अयोध्या (ayodhya) स्थित एसबीआई बैंक ने यह जानकारी दी है। बैंक के मुताबिक कई लोग बैंक से दान (donation) देने  की प्रक्रिया के बारे  में पूछ रहे हैं।  

फरवरी महीने में अयोध्या (ayodhya)श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना के बाद एसबीआई में राम मंदिर (ram  mandir) निर्माण के लिए खाता खोला गया। लेकिन इसके बाद देश में कोरोना का संकट आ गया। लेकिन इस संकट काल में भी रामभक्तों ने साढ़े चार करोड़ रुपए का दान दिया है। राम मंदिर निर्माण की तारीख के ऐलान  के पहले रामलला के खातें में 20 करोड़ रुपए की राश जमा हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *