Raju Srivastava : राजू की हालत फिर नाजुक, डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटे बताए अहम

Raju Srivastava : राजू की हालत फिर नाजुक, डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटे बताए अहम

Raju Srivastava: Raju's condition critical again, doctors told next 24 hours important

Raju Srivastava

एंटरटेनमेंट डेस्क Raju Srivastava : अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों से गुदगुदाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज खुद खामोश हैं। 11 दिन से अस्पताल में बेहोश में कॉमेडियन की सलामती के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही है। हर दिन राजू की सेहत से जुड़ी तरह-तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब हाल ही में कॉमेडियन की तबीयत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक राजू की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन की हालत एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। रिपोर्टेस के मुताबिक एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत के बारे में ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कॉमेडियन की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फिलहाल उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखने को मिला है। 

इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि उन्हें फिलहाल आईसीयू में न्यूरोकार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में वेंटीलेटर रखा गया है। साथ ही डॉक्टर्स की तरफ से जानकारी भी दी गई है कि कॉमेडियन ब्रेन डेड घोषित नहीं हुआ। बीते दिनों सामने आ राजू के ब्रेन डेड की खबरों से डॉक्टरों ने इंकार करते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि उनके लिए इलाज के लिहाज से अगले 24 घंटे काफी अहम होने वाले हैं। 

खबरें यह भी सामने आ रही है कि राजू का इलाज कर रहे डॉक्टर एमवी पद्मा श्रीवास्तव को कोलकाता से वापस दिल्ली बुलाया गया है। डॉ श्रीवास्तव एम्स की न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं। हालांकि, किसी काम से वह कोलकाता गई हुई थीं। लेकिन उनके जाने के बाद राजू श्रीवास्तव की हालत में बिगड़ने के बाद उन्हें परसो ही दिल्ली वापस बुलाया गया है।

इससे पहले आज सुबह ही राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के दोस्त और अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट के जरिए राजू श्रीवास्तव की तबीयत से जुड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि “आज का राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार.. उनके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि वह अभी भी बेहोश है, डॉक्टर कहते हैं, वह लगातार सुधार कर रहे हैं। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *