Rajnandgaon Suicide : परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

Rajnandgaon Suicide : परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

Rajnandgaon Suicide: Family commits mass suicide, police engaged in interrogation

Rajnandgaon Suicide

राजनांदगांव/नवप्रदेश। Rajnandgaon Suicide : राजनांदगांव जिले में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम करमातारा गांव में मंगलवार देर शाम एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। पति ब्यारे में फांसी लगा ली तो पत्नी अपनी दो मासूम के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी।

डोमन साहू (Rajnandgaon Suicide) का परिवार खेत में धान की मिंजाई करने गया था। घर पर डोमन, उसकी पत्नी वेदिका और दोनों बच्चे तीन और दो वर्ष की काव्या और पीयूष ही थे। गांववासियों की माने तो मृतक डोमन काफी सीधा-साधा था। उनके तीन साल के बेटे का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद डोमन उदास हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि डोमन ने अपने बेटे के शोक से दुखी होकर यह कदम उठाया होगा। पति के घर पर नहीं होने पर पत्नी जब बच्चों को लेकर खोजते हुए ब्यारे पहुंची तो शव लटका देखा। दुखी पत्नी ने भी दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया।

परिजन ने बताया कि कुएं के करीब 15 फीट नीचे पानी है। पानी निकालने के लिए दो फीट को होल को छोड़कर बाकी हिस्सा ढंका हुआ है। आशंका है कि पहले बच्चों को उसके बाद स्वयं कुएं में कूदी क्योंकि इतने छोटे से होल से सभी का एक साथ कूदना संभव नहीं है। कुआ छोटा होने के कारण शवों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। कुएं में सिर्फ काव्या का शव ही दिख रहा था। वेदिका, पीयूष, डोमन घर पर नहीं थे। उन्हें ढूंढऩे गांव व परिवार के लोग निकले। कुछ पड़ोसी भागते हुए डोमन के ब्यारे में पहुंचे। जहां डोमन की लाश फंदे से लटकी हुई मिली।

ब्यारा और घर की दूरी बमुश्किल आधा किमी है। ब्यारे में छांव के लिए एक छोटी सी झोपड़ी बनाई गई थी। उसी झोपड़ी में डोमन ने फांसी लगाई। पुलिस की टीम घटना के कारणों को लेकर मृतक के भाई से पूछताछ करती रही। हालांकि बेसुध हो चुके परिजन स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रहे थे। डोमन की शादी 2016 में हुई थी।

घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य खेत में थे। शाम करीब 5 बजे डोमन के छोटे भाई की पत्नी घर लौटी। खेत से लौटते ही सबसे पहले घर के पीछे मौजूद कुएं में हाथ पैर धोने गई। लेकिन वहां पंप का पाइप नहीं दिखने से उसने भीतर झांका। तब कुएं के अंदर काव्या का शव उसकी डॉल (खिलौने) के साथ दिखा। काव्या के शव को देखकर वह चीखते हुए बाहर निकली, फिर आसपास के लोगों व परिवार के दूसरे सदस्यों को घटना की जानकारी हुई। डोमन के भाई से भी पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन उसने भी कोई अंदाजा नहीं होने की जानकारी दी है।

ASP प्रज्ञा मेश्राम खुद परिजनों से ले रही हैं जानकारी

घटना की सूचना के बाद कोटवार (Rajnandgaon Suicide) ने घर को सिलबंद कर दिया था, उसके बाद लालबाग पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व फारेंसिक के आने के बाद शवों को बाहार निकाला। फारेंसिक टीम ने डोमन के कमरे की तलाशी ली। जहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। देर रात तक पुलिस की टीम पूछताछ करती रही। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम खुद परिजनों से जानकारी लेती रहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *