Rajnandgaon Municipal : शर्मनाक ! पेश होना था बजट....पर पेश किए अपशब्द..पार्षद प्रतिनिधि के बीच हुई जमकर मारपीट... |

Rajnandgaon Municipal : शर्मनाक ! पेश होना था बजट….पर पेश किए अपशब्द..पार्षद प्रतिनिधि के बीच हुई जमकर मारपीट…

Rajnandgaon Municipal Hall

Rajnandgaon Municipal Hall

कांग्रेस पार्षद शरद पटेल और पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे के बीच मारपीट

रायपुर/नवप्रदेश। Rajnandgaon Municipal : राजनांदगांव नगर निगम सभाकक्ष में कांग्रेस पार्षद व भाजपा पार्षद दल आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौच भी चली।

दरअसल, आज नगर निगम महापौर (Rajnandgaon Municipal) 2020-21 का बजट पेश करने वाली थी, लेकिन सदन चालू होते ही दोनों पक्षों के पार्षद आपस में ही भिड़ गए।

कांग्रेस पार्षद शरद पटेल और पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे के बीच जमकर मारपीट भी हुई। पार्षदों की मारपीट को देखकर सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

दोनों पक्षों में अहम-अहंकार का मुद्दा हावी दिखा लिहाजा, मारपीट को शांत कराने अधिकारी और कर्मचारियों को काफी (Rajnandgaon Municipal) मशक्कत करनी पड़ी हैं।

ज्ञात होगा कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो चली है। इसके पहले भी, चाहे वो विधानसभा हो या निगम सभाकक्ष, हाथापाई-मारपीट, एक-दूसरे पर अपशब्द की बौछार करना रोजमर्रा की बात हो चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *