Rajiv Gandhi : मूर्ति तोड़ी, कांग्रेसियों ने की लिखित शिकायत

Rajiv Gandhi : मूर्ति तोड़ी, कांग्रेसियों ने की लिखित शिकायत

Rajiv Gandhi: Demolition of the statue, written complaint by Congressmen

Rajiv Gandhi

नगरी/नवप्रदेश। Rajiv Gandhi : नगरी के दुगली में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है। शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि प्रतिमा का सर धड़ से अलग जमीन पर पड़ा हुआ है। इस घटना से स्थानीय लोगों और कांग्रेसियों में आक्रोश है। स्थानीय लोग एवं कांग्रेसियों ने दुगली सरपंच सीता बाई सुरेश धुव के साथ पच ने दुगली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी।

आपको बता दें कि बीते वर्ष ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी प्रतिमा (Rajiv Gandhi) का अनावरण किया था। घटना की खबर लगते ही धमतरी एसपी प्रफुल ठाकुर ने नगरी एसडीओपी को घटनास्थल के निरीक्षण और जांच के आदेश दे दिए हैं।

माना जाता है कि 14 जुलाई 1985 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का दुगली आगमन हुआ था। इसे राजीव ग्राम के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार राजीव गांधी सोनिया गांधी के साथ दुगली आये थे। तब वे यहां कमार परिवार के घर में भोजन किया था। उस दौरान दुगली को गोद लेने का ऐलान भी किया था। इस कारण दुगली गांव का राजीव गांधी से खास रिश्ता माना जाता है।

Rajiv Gandhi: Demolition of the statue, written complaint by Congressmen

20 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर धमतरी जिले के ग्राम दुगली (विकासखण्ड-नगरी) में आयोजित ग्राम सुराज और वनाधिकार मड़ई में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर दुगली में स्थापित उनकी आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *