51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए रजनीकांत के नाम का एलान … |

51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए रजनीकांत के नाम का एलान …

Rajinikanth's name announced for 51st Dadasaheb Phalke Award,

rajinikanth dadasaheb phalke award

नई दिल्ली। Rajinikanth gets Dadasaheb Phalke Award: सरकार ने वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दिए जाने की घोषणा की है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को ट्वीट कर 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए श्री रजनीकांत (Rajinikanth gets Dadasaheb Phalke Award) के नाम का एलान किया। तीन मई को श्री रजनीकांत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा ।

श्री जावडेकर ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि साल 2019 का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Rajinikanth gets Dadasaheb Phalke Award) भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान कलाकारों में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। बतौर अभिनेता, निर्माता और पटकथा लेखन के क्षेत्र में उनका महान योगदान है।

उन्होंने कहा, श्री रजनीकांत (Rajinikanth gets Dadasaheb Phalke Award) ऐसे प्रतिष्ठित अभिनेता हैं जिन्होंने 50 वर्षों से भारतीयों के दिलों पर राज किया है। उनके द्वारा 1992 में अभिनीत ‘अन्नामलाई’ मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म रही है।

श्री जावडेकर ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार के चयन समिति के सदस्यों आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन और बिस्वजीत चटर्जी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुरस्कार चयन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री रजनीकांत के नाम का समर्थन किया जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *