Rajeev-Charu Divorce : एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी की बात क्यूं छिपाई, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने...

Rajeev-Charu Divorce : एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी की बात क्यूं छिपाई, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने…

Rajeev-Charu Divorce,

मुंबई, नवप्रदेश। सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। टीवी की सबसे लोकप्रिय जोड़ी अब अलग होने जा रही है। ऐसे में ये कर एक-दूसरे के उपर आरोप लगाता जा रहा है। दोनों को एक-दूसरे से काफी ज्यादा परेशानियां (Rajeev-Charu Divorce) है।

वहीं चारू ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कहा है कि वह राजीव सेन से अलग होना चाहती हैं और इसकी पहल उन्होंने की है। चारू ने कहा, ‘सब जानते हैं कि हमारी शादी में पिछले तीन साल से समस्याएं आ रही हैं, लेकिन मैं उन्हें हर बार मौका देती रही। पहले यह मेरे लिए था और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए कर रही (Rajeev-Charu Divorce) थी।

लेकिन इन मौकों के बीच कब तीन साल निकल गए पता ही नहीं चला। उन्हें ट्रस्ट इश्यूज हैं और अब मैं नहीं झेल सकती। अब हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है, इसलिए मैंने अलग होने का नोटिस भेज दिया है। मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक बुरे माहौल में बड़ी (Rajeev-Charu Divorce) हो।’

अपनी बात को जारी रखते हुए चारू ने आगे कहा, ‘मैंने काम करना बंद कर दिया क्योंकि राजीव नहीं चाहते थे कि मैं ऐसा करूं। मैं अपनी प्रेग्नेंसी में भी लगभग अकेली थी। एक चांस देते देते घड़ा भरा गया है, लेकिन अब मुझे अपनी बेटी के बारे में सोचना है।’

बता दें कि सिर्फ चारू ने ही नहीं बल्कि राजीव ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि चारू ने अपनी पहली शादी का सच उनसे छिपाया है। बहराल चारू ने रिश्ते को लेकर जो बाते कही हैं, ऐसा कई लोग करते हैं और बावजूद इसके उनके हाथ दर्द और अफसोस ही आता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *