Rajasthan Bus Accident : जैसलमेर हादसे में 10 परिजनों के DNA सैंपल भेजे गए जोधपुर, CM भजनलाल शर्मा को बताया असंवेदनशील
Rajasthan Bus Accident
Rajasthan Bus Accident : राजस्थान के (Rajasthan Bus Accident) जैसलमेर जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तक (Rajasthan Bus Accident) करीब 10 मृतकों के परिजनों के DNA सैंपल जोधपुर भेजे गए हैं ताकि पीड़ितों की जल्द पहचान हो सके। इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नेता हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ पर तीखा हमला बोला है।
हनुमान बेनीवाल का सीएम पर हमला
रालोपा के संस्थापक (Rajasthan Bus Accident) हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सवाल उठाना लाजमी है। जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी बीमार पड़ीं तो उन्हें हेलीकॉप्टर से जयपुर भेजा गया। लेकिन जैसलमेर में झुलसे लोगों को हवाई मदद क्यों नहीं दी गई? जबकि वहां सेना के हेलीकॉप्टर और विमान उपलब्ध थे। उन्होंने कहा कि यदि सीएम चाहते तो केंद्र सरकार और सेना से समन्वय कर झुलसे नागरिकों को समय पर जोधपुर या जयपुर भेज सकते थे ताकि जानें बचाई जा सकतीं।
‘सीएम और प्रदेशाध्यक्ष असंवेदनशील’
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह (Rajasthan Bus Accident) असंवेदनशील हो गए हैं। उन्होंने राज्य की जनता के दर्द को महसूस करना छोड़ दिया है। साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर भी उन्होंने हमला करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग अब जनता की तकलीफों से बेपरवाह हैं।
