Raipur Rajiv Bhawan : बैठक शुरू, सीएम भूपेश बघेल और पीएल पुनिया पहुंचे
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Rajiv Bhawan : राजीव भवन में पीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक शुरू हो गई है। इसमें मुख्यमंत्री बघेल, प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू आदि मौजूद हैं। इस बैठक के बाद पुनिया, मरकाम बस्तर के दौरे पर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि, 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब जमीनी तैयारियों (Raipur Rajiv Bhawan) के साथ ही मुद्दों पर भी फोकस शुरू कर दिया है। चुनावी मुद्दे तैयार करने के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को राजीव भवन में रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मरकाम समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय बस्तर दौरे के लिए गुरुवार शाम रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कल होने वाली बैठक में सब मिल-जुल कर बात करेंगे कि 2023 के चुनाव में क्या स्ट्रेटजी अपनाई जाए।
भाजपा के पास कोई काम है नहीं
एआईसीसी की स्टेयरिंग कमेटी में छत्तीसगढ़ से किसी को शामिल (Raipur Rajiv Bhawan) नहीं किए जाने औैर यहां के नेताओं की उपेक्षा के भाजपा के आरोप पर पुनिया ने कहा कि नए किसी सदस्य का नाम जोड़ा ही नहीं गया है तो फिर उपेक्षा कहां से हो गई। भाजपा के पास कोई काम है नहीं। उनकी राजनीतिक जमीन छत्तीसगढ़ से खिसकती जा रही है इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस की कमी खोजने में अपनी उर्जा लगा रहे हैं।