Raipur में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में उतरे विधायक जुनेजा

Raipur में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में उतरे विधायक जुनेजा

raipur, protest against liquor shop, mla kuldeep juneja, navpradesh,

raipur, protest against liquor shop, mla kuldeep juneja

 रायपुर/ नवप्रदेश। रायपुर (raipur) के एक इलाके में शराब दुकान खोले जाने के विरोध (protest against liquor shop) में शनिवार को विधायक कुलदीप जुनेजा (mla kuldeep juneja) भी उतर गए। उन्होंने शराब दुकान खोले जाने का विरोध (protest against liquor shop) कर रहे व्यापारियों व लोगों का समर्थन किया।

मामला रायपुर (raipur) के तेलघानी नाका इलाके का है। प्राप्त जानकारी मुताबिक शुक्रवार को इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर दौरा किया था, इसमें शराब दुकान खोलने के लिए जगह का निरीक्षण किया गया।

लेकिन बताया जा रहा है कि जहां शराब दुकान (liquor shop) खोलने की कवायद चल रही है उसके पास में धार्मिक स्थल होने से परिसर के लोग व व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं।

व्यापारियों का यह कहना भी है कि संबंधित स्थान पर शराब दुकान खोले जाने से वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा जाएगा, जिससे उनका व्यापार प्रभावित होगा। इसके चलते शनिवार को व्यापारी शराब दुकान खोले जानेे का विरोध करने लगे। इन व्यापारियों को कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा (mla kuldeep juneja) का भी समर्थन मिल गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *