Raipur Police Revealed A Series Of Thefts : रायपुर के घरों में दो भाई चोरी करते सगी बहन यूपी के चंदौली में माल खपाती थी

Raipur Police Revealed A Series Of Thefts : रायपुर के घरों में दो भाई चोरी करते सगी बहन यूपी के चंदौली में माल खपाती थी

Raipur Police Revealed A Series Of Thefts :

Raipur Police Revealed A Series Of Thefts :

दोनों भाई, एक बहन और चंदौली के 2 ज्वेलर्स समेत 5 गिरफ्तार, 17 लाख का माल बरामद

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Revealed A Series Of Thefts : राजधानी में लगातार चोरी करके रायपुर पुलिस की नाक में दम कर देने वाले दो भाई और उनकी लाड़ली राजदार बहन को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। रायपुर पुलिस और क्राइम प्रिवेंशन यूनिट ने दोनों भाई, एक बहन और चंदौली के 2 ज्वेलर्स समेत 5 को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 17 लाख का माल बरामद लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बहन अदिति की शादी चंदौली जिला उत्तर प्रदेश में हुई थी। रायपुर में भाई चोरी करके गहनों को खपाने के लिए अदिति सिंह को देते थे। भाइयों से मिले चोरी के गोल्ड-सिल्वर को चंदौली जिले के सराफा बाजार में अदिति सुनारों को बेच दिया करती थी। पुलिस ने गहने खरीदने वाले दो ज्वेलर्स संजय कुमार जायसवाल और अरविंद कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया है।

पेशेवर चोर हैं दोनों सगे भाई, बहन बनी मददगार

सूरज और सिद्धार्थ दोनों अदिति के भाई हैं और कई दिनों से इन लोगों ने बीतें एक साल से डीडी नगर इलाके में एक के बाद एक लगातार 7 घरों को टारगेट किया। इन घरों पर उन्होंने रेकी की। फिर यहां एक लोहे के रॉड के सहारे ताले तोड़कर चोरियां की। करीब 7-8 सालों से वो रायपुरा के विप्र नगर में किराए से मकान लेकर रहते थे। दोनों भाई पेशेवर चोर है।

ऐसे चढ़े रायपुर पुलिस के हत्थे, खोला सारा राज़

रायपुर पश्चिम ASP डी.आर.पोर्ते ने बताया कि डीडी नगर में पुलिस को लगातार चोरियों की शिकायत मिल रही थी। पुलिस चोरों की खोजबीन में जुटी थी। तभी कुछ घटनास्थल के आसपास 2 सगे भाई सूरज सिंह और सिद्धार्थ सिंह CCTV में नजर आए। पुलिस ने उनकी पहचान कर पूछताछ की। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सच उगला।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *