Raipur Nagar Nigam : मेयर समेत ये अधिकारी पहुंचे गार्डन...फिर हुआ |

Raipur Nagar Nigam : मेयर समेत ये अधिकारी पहुंचे गार्डन…फिर हुआ

Raipur Nagar Nigam: These officials, including the mayor, reached the garden... again it happened

Raipur Nagar Nigam

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Nagar Nigam : आज मेयर एजाज ढेबर, कलेक्टर सौरभ कुमार, निगम आयुक्त प्रभात मलिक, स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी शहर के दौरे पर गए। उस दौरान उन्होंने बूढ़ातालाब, सप्रे स्कूल ग्राउंड, नरेय्या तालाब, शास्त्री बाजार पहुंचा। इन स्थानों पर स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति देखी और गुणवत्तापूर्ण काम करने के सभी आवश्यक निर्देश दिए।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सिविल मैनेजर राकेश गुप्ता, मैनेजर एस. पी. साहू, कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर, सहायक अभियन्ता अर्जिता दीवान एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब, माधव राव सप्रे स्कूल मैदान, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, शास्त्री बाजार में निर्माणाधीन दुकानों, नरेय्या तालाब गार्डन के जारी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। स्थल समीक्षा करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को जनहित की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिये।

ऐतिहासिक तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रत्यक्ष किया निरीक्षण

महापौर एजाज ढेबर एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने ऐतिहासिक बूढ़ातालाब में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जनहित में जनसुविधा विस्तार के लिए किये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं कलेक्टर ने बूढ़ातालाब में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, विद्युत व्यवस्था निरन्तर जारी रखने, सभी फाउंटेन प्रतिदिन नियमित रूप से चालू रखवाना सुनिश्चित करते हुए सभी व्यवस्थाओं का अच्छी तरह से रखरखाव एवं संचालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैँ।

छात्रों हित में किए गए विकास कार्यों को देखा

महापौर ने अधिकारियों सहित सप्रे स्कूल मैदान विकास, स्कूल में लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला के विद्यार्थियों के हितार्थ विकास के कार्यों की प्रगति देखी एवं सम्बंधित अधिकारियों को सभी कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया।

शास्त्री बाजार में निर्माणाधीन 84 दुकानों के कामकाज की ली जानकारी

उन्होंने नगर निगम आयुक्त (Raipur Nagar Nigam) एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शास्त्री बाजार में निर्माणाधीन 84 दुकानों के विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति को देखा। शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ढेबर ने नरेय्या तालाब गार्डन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जारी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व आवश्यक कार्यों को तत्काल गतिमान करके जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *