Raipur History Sheeter Arrested : 3 दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि साहू अब जाकर गिरफ्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur History Sheeter Arrested : क़त्ल समेत 3 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरणों का आदतन आरोपी रवि साहू को रायपुर माना पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस नेता का वरदहस्त प्राप्त रवि और उसके गुर्गों द्वारा माना थाना क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या का भी आरोप था। कोतवाली से लेकर माना थाना क्षेत्र में गांजा, शराब और सट्टे का गोरखधंधा करने का भी मामला हिस्ट्रीशीटर रवि साहू पर है।
आरोपी ने आपराधिक कृत्य से पूरा ऐम्पायर खड़ा कर रखा था। उसके गैंग में हर तबके के लोग शामिल हैं। लगातार शिकायत के बा भी थाना पुलिस उससे मुंह मोड़ी रही। प्रदेश में सत्ता बदलते ही रवि साहू के खिलाफ अचानक ही राजधानी पुलिस हरकत में आई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शासन के मंशानुसार सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को ऐसे लोगों पर सख्ती का आदेश दिया था।
थाना माना पुलिस की टीम माना स्थित आरसी. ढ़ाबा के पीछे अवैध शराब के साथ थाना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर आरोपी रवि साहू को पकड़ा गया। आरोपी रवि साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 150 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 960 रूपये जुमला कीमती 18,000/- रूपये जप्त किया।
3 दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि साहू अब जाकर गिरफ्तार क़त्ल समेत 3 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरणों का आदतन आरोपी रवि साहू को रायपुर माना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता का वरदहस्त प्राप्त रवि और उसके गुर्गों @RaipurPoliceCG @durgpolice pic.twitter.com/JS0PP6rFuk
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 22, 2023
आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 386/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
अब तक गुर्गे पकडे जाते थे, पहली बार रवि पर कार्रवाई
आरोपी रवि साहू थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग- अलग थानों में लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी रवि साहू पिता राजू साहू उम्र 37 साल पता कालीबाडी चौक गांधीनगर थाना कोतवाली रायपुर के खिलाफ सीधे तौर पर यह पहली गिरफ़्तारी है। इससे पहले सांकेतिक कार्रवाई ही हुई इसलिए रवि का साम्राज्य रायपुर कोतवाली से माना और नवा रायपुर तक फैलता गया।