Raipur Helicopter Crash : कैप्टन श्रीवास्तव का परिवार पहुंचा रायपुर, पति का शव देख लड़खड़ाई मां, तो संभाला पायलट की बहादुर बेटी ने

Raipur Helicopter Crash : कैप्टन श्रीवास्तव का परिवार पहुंचा रायपुर, पति का शव देख लड़खड़ाई मां, तो संभाला पायलट की बहादुर बेटी ने

Raipur Helicopter Crash,

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Helicopter Crash) में हुए गुरूवार की रात सरकारी हैलीकॉप्टर क्रैश मामले में दो जांबाज पायलट शहीद हो गए।

शुक्रवार को अंबेडकर अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले हैं।

Raipur Helicopter Crash. इस हादसे के बाद कैप्टन श्रीवास्तव का परिवार दिल्ली से रायपुर पहुंच चुका है।

पायलट की पत्नी और बेटी सुबह अस्पताल पहुंची और पायलट का शव देखते से ही दोनों मां-बेटी लड़खककड़ाने लगीं।

दोनों के आंसू पिता और पति के चले जाने का दर्द बयां कर रहे थे, लेकिन किसी तरह  मां को पायलट की बहादुर बेटी ने संभाला।

बता दें कि गुरूवार की बीती शाम छत्तीसगढ़ सरकार का हैलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान माना एयरपोर्ट पर कैश(Raipur Helicopter Cras) हो गया था।

जिसमें दो पायलट की मौत हो गई। पायलट  कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन अजय श्रीवास्तव ट्रेनिंग दे रहे थे,

तभी ये हैलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त जमीन से टकराया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

जिसमें दोनों कैप्टन्स का निधन कहो गया।

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री से लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया और संवेदनाएं व्यक्त की।

वहीं हादसे के पीछे के कारणों की जांच करने के सख्त आदेश भी दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *