BIG BREAKING : रायपुर में शुक्रवार और शनिवार को भी खुली रहेंगी किराना दुकानें

raipur, grocery shops
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में किराना दुकानें (grocery shops) शुक्रवार और शनिवार को भी खुली रहेंगी। किराना दुकानों को मिली छूट (exemption from lockdown) को बढ़ा (extended) दिया गया है।
इस संबंध के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन में पहले 29 व 30 जुलाई को सुबह 6 से 10 बजे तक किराना दुकानों (grocery shops) को खोलने की छूट (exemption from lockdown) दी गई थी। लेकिन आगामी ईद व रक्षा बंधन के पर्व के मद्देनजर दुकानों में भारी भीड़ उमड़ गई थी, जिसके चलते व्यापारी व आम जनता लगातार छूट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
लिहाजा स्थिति को देखते हुए गुरुवार को रायपुर (raipur) कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने नया आदेश जारी करते हुए किराना दुकानों के लिए छूट को और दो दिन के लिए बढ़ा extended) दिया। हालांकि शुक्रवार व शनिवार को भी ये दुकानेंं सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। इस दौरान संबंधित वस्तुओं के विक्रय, भंडारण व परिवहन की छूट होगी।