Raipur Division : सेक्रों ने स्टेशन पर लाईसेनसी पोर्टरो को किया कंबल वितरण |

Raipur Division : सेक्रों ने स्टेशन पर लाईसेनसी पोर्टरो को किया कंबल वितरण

Raipur Division : Sekron distributes blankets at station

Raipur Division

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Division : 73वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (महिला कल्याण संगठन ) सेक्रों रायपुर मंडल के द्वारा दिनांक 28 जनवरी को रायपुर मंडल के 139 लाईसेनसी पोर्टर को रेलवे स्टेशन रायपुर मे कंबलो का वितरण किया गया।

इसी कड़ी में भाटापारा एवं दुर्ग स्टेशन(Raipur Division) मे कार्यरत लाईसेनसी पोर्टर के लिए भी कंबल भेजा गया। उपरोक्त कार्यक्रम सेक्रों अध्यक्षा राधा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

इसके साथ ही उपाध्यक्षा शिखा विश्नोई, उपाध्यक्षा सुनीता मिश्रा, सचिव पूनम साहू, कोषाध्यक्ष संचिता बेनर्जी, सह सचिव शिवानी गुप्ता एवं रायपुर के स्टेशन डायरेक्टर (Raipur Division) राकेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed