Raipur Capital Police : फरार वारंटीयों की हुई धरपकड़ चंद घंटों में 8 गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

Raipur Capital Police : फरार वारंटीयों की हुई धरपकड़ चंद घंटों में 8 गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

Raipur Capital Police :

Raipur Capital Police :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Capital Police : आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंग के द्वारा फरार वारंटीयों को पकडकर तामिल करने निर्देश प्राप्त हुआ था थाना गुढ़ियारी पुलिस ने आज 28 मार्च को रात्रि एवं सुबह टीम गठित कर घेराबंदी कर 08 वारंटीयों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया।

इन वारंटीयों की हुई धरपकड़

  1. प्रमोद कुमार सेन पिता भुनेश्वर सेन बजरंग नगर गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर ।
  2. निरंजन कुमार साहू पिता रामअवतार साहु सा0 बजरंग नगर गोागांव थाना गुढियारी जिला रायपुर।
  3. अजीत डाण्डे पिता बुधारू डाण्डे उम्र 31 वर्ष सा0 पुरानी बस्ती साहिल किराना स्टोर्स के पास गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर।
  4. राजेश मिश्रा पिता स्व0 चन्द्रमणी मिश्रा उम्र 50 वर्ष चैहान गली राम नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर।
  5. राजेश मिश्रा पिता स्व0 चन्द्रमणी मिश्रा उम्र 52 वर्ष चैहान गली कर्मा चैक राम नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर।
  6. श्रीमति सरस्वती साहू पति जागेश्वर साहू उम्र 38 वर्ष सा0 पार्वती नगर मुर्रा भट्ठी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर ।
  7. करण बारले पिता स्व0 मयाराम बारले उम्र 23 वर्ष सा0 पुरानी बस्ती सूर्य नगर गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर
  8. अविनाश कोसले पिता मोहन लाल कोसले उम्र 27 वर्ष सा0 विकास नगर गुढियारी जिला रायपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *