आयुष्मान योजना और मरीज दोनो से पैसा लेने वाले हॉस्पिटलों की जांच प्रारम्भ, शिकायतकर्ता ममता शर्मा होंगी जांच टीम का हिस्सा

आयुष्मान योजना और मरीज दोनो से पैसा लेने वाले हॉस्पिटलों की जांच प्रारम्भ, शिकायतकर्ता ममता शर्मा होंगी जांच टीम का हिस्सा

रायपुर । प्रदेश में चल रही आयुष्मान योजना में अस्पतालों द्वारा बड़ा फर्जी वाड़ा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत मरीज और शासन दोनो से पैसे लेने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसकी दस्तावेज के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा ने रायपुर संभायुक्त से शिकायत कर जांच के लिए आग्रह किया था।

संभागायुक्त रायपुर ने जांच के लिए त्वरित कमेटी गठित की है जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा को भी जांच में सहयोग हेतु रखने का आदेश किया है। जांच में रायपुर का नामी अस्पताल श्री नारायणा मल्टी स्पेसलटी हॉस्पिटल देवेंद्र नगर एवं धमतरी का गुप्ता नर्सिंग होम सामिल है।

उपरोक्त आदेश के बाद धमतरी में जांच कमेटी की पहली बैठक शनिवार को दोपहर रखी है।
शिकायतकर्ता :-श्रीमती ममता शर्मा(समजिककार्यकर्ता )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *