सियासी मामले हावी, हत्यारे वरुण को भूल गई पुलिस!

सियासी मामले हावी, हत्यारे वरुण को भूल गई पुलिस!

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। 10 मार्च 2018 की दरम्यानी रात ताकत के नशे में चूर एक हाईप्रोफाइल गुंडा अपने दोस्तों के साथ बेकसूर युवकों पर कहर बनकर टूटा। महज उनकी कार को ओवरटेक कर आगे निकल जाने की वजह से एक का बेदर्दी से कत्ल कर दिया गया। आदतन अपराधी यहीं नहीं रुका और कत्ल करने के बाद दूसरे को अपनी कार में बांधकर बेतहाशा पीटा और फिर अपनी कार में बांधकर घसीटा भी, ये सब करतूत एक आईएएस अफसर के भाई ने अपने तीन साथियों के साथ सालभर पहले किया था।
चौंकाने वाली बात यह कि इस पूरे मामले में दोनों प्रमुख आरोपी साल बीतने के बाद भी राजधानी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। मामूली से सूदखोरों और गली के गुंडों की धरपकड़ का तमाशा बनाने वाली रायपुर पुलिस अब तक एक घर के कमाऊ पूत रहे तुहिन मलिक के हत्यारे वरुण कौशल के सामने नाकामयाब रही है। बता दें कि अलंकार और तुहिन दोपहिया वाहन से कोटराभाठा की ओर निकले थे। वरुण अपनी सियाज कार में दोस्तों के साथ सवार था। दोपहिया सवार जैसे ही उनके आगे निकले, आरोपियों ने उनके दोपहिया के आगे कार अड़ा उन्हें रोका और चाकू से गंभीर वार किए। इससे तुहिन की मौत हो गई। जख्मी अलंकार को कार में बांधकर घसीटने की खबर भी आई थी। रोडरेज के मामले में कोलकाता से नया रायपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने आए इंजीनियर तुहिन मलिक और उसके दोस्तों पर मौत बनकर चाकू से हमला करने वाले वरुण कौशल व उसके तीन साथियों में से सिर्फ दो सहआरोपी ही पकड़े गए हैं। घटना के बाद से ही आईएएस अफसर का भाई वरुण कौशल और उसका सह-अभियुक्त दोस्त समीर साहू आज तक खोजा नहीं जा सका है। पुलिस को इनका लोकेशन तो दूर इनके मददगारों तक की भनक नहीं है। इस मामले में दो आरोपियों अभिषेक नागवंशी उर्फ बिट्टू और अभिलाष नागवंशी उर्फ बॉबी दोनों निवासी सेक्टर 2 को घटना के चंद रोज बाद ही पकड़ लिया गया था।
हाई प्रोफाइल लिविंग स्टाइल
हत्या का आरोपी वरुण समाजशास्त्र एमए है। फेसबुक में अपलोड उसके वीडियो और तस्वीरों में भी वह चेहरे को छुपाने का प्रयास करता रहा है। अक्सर वह आधी रात को तेज रफ्तार कार चलाने का शौक नया रायपुर में ही पूरा करता था। कार चलाने से लेकर कार की बोनट पर बैठकर लांग ड्राइव पर जाने का शौकीन है। चौंकाने वाली बात ये है कि फेसबुक पर जहां लोग अपने दोस्तों के साथ सेल्फी या अन्य तस्वीर पोस्ट करते हैं वरुण की किसी भी तस्वीर में उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। लगभग सभी वीडियो और फोटो मे बैक साइड फोटो ही दिख रही है। किसी में भी उसका चेहरा ऐसा नहीं है जिसे देखकर पहचाना जा सके कि यही वरुण है। हत्या के केस के बाद उसकी शादी भी टूटने की चर्चा थी। उसका आखरी लोकेशन अंबिकापुर पाया गया था। राजधानी में मौजूद करोड़ों की प्रापर्टी का वह इकलौता वारिस है साथ ही उसके बनाए अपार्टमेंट से उसे हर महीने मोटी रकम किराए में मिलती है। इसलिए पुलिस को अनुमान है कि वह मोबाइल बंद कर झारखंड, दिल्ली, नागपुर या मुंबई में छिपा बैठा है।
पुलिस की चूक से खूंखार वरुण हुआ बेखौफ
तुहिन हत्याकांड से पूर्व आरोपी वरुण कौशल के खिलाफ अलग-अलग गंभीर मामले दर्ज हैं। चाकूबाजी, मारपीट और उगाही तक के मामलों में नाम दर्ज है। तीन प्रकरणों में धारा 307 के मामले में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज थे। हत्याकांड के मामले में फिर से नाम सामने आया। गंभीर किस्म के मामलों में अपराधी रहे वरुण कौशल को पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटरों की सूची में शामिल किए जाने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वरुण के खिलाफ राजधानी के पंडरी, सिविल लाइन, तेलीबांधा और न्यू राजेन्द्रनगर थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकाने जैसे अलग-अलग 11 मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद पुलिस के पास उसकी एक भी तस्वीर नहीं है। हत्या के केस में वांटेड होने के बाद ही खुलासा हुआ कि वह एक भी केस में पकड़ा नहीं गया। ज्यादातर मामलों में तो वह अपनी पहुंच की धौंस बताकर छूट जाया करता था, लेकिन हत्या के प्रयास जैसे केस में भी वह पकड़ा नहीं गया। उसने अपनी अग्रिम जमानत करवा ली थी। इस वजह से पुलिस के पास उसकी कोई तस्वीर नहीं है।
कई मामलों की जांच अब भी जारी
वरुण कौशल और उसके साथी की तलाश अब भी जारी है। उस पर दजऱ् कई मामलें की जांच भी चल रही है। पुलिस को कुछ इनपुट मिले है, जिसमें काम किया जा रहा है। लुक आउट सर्कुलर और बैंक अकाउंट सीज़ करने जैसी कार्यवाही फिलहाल नहीं हुई है, जरुरत पडऩे पर वो भी किया जाएगा।
प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी, रायपुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *