सेफ्टी, लदान, अधोसंरचना के निर्माण कार्यों को समय में पूरा करें

सेफ्टी, लदान, अधोसंरचना के निर्माण कार्यों को समय में पूरा करें

रेलवे महाप्रबंधक विजयवर्गीय ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर ली जानकारी
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने जोन प्रभार पश्चात कार्यालय पहुॅचकर आयाजित एक बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे कार्यो के बारे में समीक्षा की। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो की जानकारी पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी।
इस बैठक में महाप्रबंधक के बारे में अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताते हुए उनकी उपलिब्धयों की जानकारी दी कि महाप्रबंधक श्री विजयवर्गीय 1982 बैंच के भारतीय रेलवे सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारी हैं। उन्होंने डेनमार्क एवं कनाडा में ऑप्टिकल फाईबर के बारे में भी विशेष प्रशिक्षण लिया हैं। श्री विजयवर्गीय वाराणसी में मंडल रेल प्रबधक के पद पर एवं मैट्रो रेलवे कोलकता में महाप्रबंधक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वे उतर रेलवे, एन.एफ. रेलवे जोन में अनेक महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में श्री विजयवर्गीय पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर सुशोभित हैं। श्री अजय विजयवर्गीय ने समस्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये अपने प्रथम सम्बोधन में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की एवं उन्होंने कहा कि कुछ बातों पर फोकस करना अंत्यत आवश्यक है जैसे सेफ्टी, लदान, अधोसंरचना के निर्माण कार्यो को नियत समय में पूरा करना, सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना एवं मानव रहित रेलवे समपार फाटक पर संरक्षा संबंधित मुद्दो पर कार्य करना, यात्री गाडिय़ों की समय बद्वता में ओर भी सुधार करने की बात कही, रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के उपाय करना, विज्ञापन से आय में बढ़ोत्तरी के उपाय करना इत्यादि पर ध्यान केन्दित करने की बात कही। इसके साथ ही साथ मोबाइल आधारित यात्री सेवाए एवं मोबाइल से संबंधित यात्री सुविधाओं पर और अधिक फोकस करना इस रेलवे की प्राथमिकता में शामिल करने के लिए उन्होंने निर्देशित किया। महाप्रबंधक ने गाडिय़ों की औसत रफ्तार बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि वे अपने अपने क्षेत्रों में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर सके।
इस बैठक में महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों से विभागीय सुझाव एवं विचार भी आमंत्रित किये जिस पर अनेक अधिकारियों ने कार्य स्थल पर होने वाली कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई। इसके उपरांत महाप्रबंधक श्री विजयवर्गीय दोपहर के उपरांत रायपुर रवाना हुये जहां उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के समस्त शाखा अधिकारियों के साथ बैठक ली एवं मंडल में चल रहे परियोजनाओं एवं अन्य कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *