अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध फिर बड़ी कार्रवाई : जिला प्रशासन ने वीआईपी रोड से लगे टेमरी ग्राम में 4 एकड़ रकबे से हटाया अवैध प्लाटिंग
- एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने 10 लोगों पर दर्ज किया प्रकरणः कॉलोनाइजर अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
रायपुर । अवैध प्लाटिंग को रोकने बुधवार को राजधानी रायपुर से लगे टेमरी ग्राम में जिला प्रशासन की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम ने टेमरी ग्राम में करीब 4 एकड़ अवैध प्लाटिंग कर वहां बनाए गए रोड़ को तोड़ते हुए 10 लोगों पर अवैध प्लाटिंग का प्रकरण दर्ज किया है।
रायपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर के वी.आई.पी. रोड से लगे टेमरी ग्राम में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है। धरसींवा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले इस टेमरी ग्राम में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल थी। जिस पर एसडीएम द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था परंतु निर्धारित समयावधि में नोटिस का संतोषजनक जबाव नही देने पर आज एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध प्लाट पर बनाए कए रास्ते को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कान्दुल में 10 लोगों द्वारा करीब 4 एकड़ रकबे में अवैध प्लाटिंग किया गया था जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे हटाया गया है और प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिसपर कालोनाइजर अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आज जिन दस लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें 225/12, 0.101 हे. राजेश कुमार पिता सत्येन्द्र मोह मिश्रा, 225/13, 0.061 हे. राजेश कुमार पिता सत्येन्द्र मोह मिश्रा, 225/17, 0.097 हे. बहूर लाल पिता छेदीलाल, 225/18, 0.105 हे. चंदूलाल पिता छेदीलाल, 225/19, 0.097 हे. चंदूलाल पिता छेदीलाल, 225/20, 0.166 लक्ष्मण पिता गयाराम, 227/1, 0.142 जोहन पिता रामलाल, 227/2, 0.142 रामखिलावन पिता रामाधीन, 227/3, 0.142 मुकेश यादव पिता राधेश्याम, 227/4, 0.142 पियूष पिता ओंकार यादव, 227/5, 0.113 हे. रामखिलावन पिता रामाधीन, 227/6, 0.057 हे. मुकेश पिता राधेश्याम यादव, 227/7, 0.053 हे. पियूष पिता ओंकार यादव और 227/8, 0.178 हे. जोहन पिता रामलाल शामिल है।