Rainfall Report : खरीफ सीजन में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, फसल में अच्छे आसार

Rainfall Report
Rainfall Report : छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में औसत वर्षा काफी अच्छी हुई है (Rainfall Report)। इससे राज्य में अच्छी फसल के आसार बढ़ गए हैं। प्रदेश में 48.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो-कुटकी सहित विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। खेतों में निदाई-गुड़ाई सहित खाद और दवाई छिड़काव का कार्य तेजी के साथ जारी है।
इस खरीफ सीजन में राज्य सरकार ने 48.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा है। वहीं इस वर्ष 7 हजार 800 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इस सीजन में किसानों को 6749 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया है (Rainfall Report)।
प्रदेश के किसानों को अब तक 14.45 लाख मीट्रिक टन यानी लक्ष्य का 99 प्रतिशत खाद वितरित किए जा चुके हैं। वहीं किसानों को 4.72 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है। 22 सितम्बर 2025 की स्थिति में प्रदेश में 1045 मिमी से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है (Rainfall Report), जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1238.7 मिमी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को खेती-किसानी में सहुलियतें प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सहयोग करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए हैं (Rainfall Report)। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुसार सुगमता के साथ खाद का वितरण करने को भी कहा है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
इसी प्रकार प्रदेश में इस खरीफ सीजन में 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य के विरुद्ध 16.04 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में भंडारण किया गया है (Rainfall Report)। उक्त भंडारण के विरुद्ध 14.45 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 99 प्रतिशत है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ 2025 के लिए प्रदेश में 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 4.86 लाख क्विंटल बीज का भंडारण कर अब तक 4.72 लाख क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया गया है (Rainfall Report), जो मांग का 95 प्रतिशत है।