Raigarh Shooting : आरपीएफ हवलदार ने सहकर्मी हवलदार पर 9 एमएम पिस्टल से बरसाईं गोलियां, मौके पर मौत

Raigarh Shooting

Raigarh Shooting

रायगढ़ रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में बुधवार तड़के (Raigarh Shooting) एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे परिसर में हड़कंप मचा दिया। घटना में एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी और घनिष्ठ मित्र प्रधान आरक्षक को सर्विस 9 एमएम पिस्टल से चार राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही थाना और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए।

मृतक प्रधान आरक्षक पी. मिश्रा बीती रात 10 बजे किरोड़ीमल रेलवे लाइन की गश्त पर था। सुबह करीब 4 बजे ड्यूटी से लौटकर वे आरपीएफ पोस्ट पहुंचे, जहां मौजूद उनके पुराने साथी और एक ही बैच में भर्ती हुए प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद कुछ ही पलों में बढ़ा और कुमार सिंह लदेर ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर (Raigarh Shooting) पी. मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए। गोलियां लगने के बाद पी. मिश्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई।

गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्टेशन परिसर में बैठे यात्रियों से लेकर दुकान संचालकों तक में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रायगढ़ आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए, वहीं साथी जवानों ने आरोपी प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर को तत्काल (Raigarh Shooting) हिरासत में ले लिया। वारदात ने पूरे रेलवे पुलिस बल को स्तब्ध कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए।

एक ही बैच के थे आरोपी और मृतक

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों जवान एक ही बैच में भर्ती हुए थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे। अचानक हुए विवाद की वास्तविक वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में निजी रंजिश या मानसिक तनाव जैसे कारणों पर (Raigarh Shooting) संदेह जताया जा रहा है।