Raids On Lalu Family : लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी, मिली 600 करोड़ की बेहिसाब नकदी

Raids On Lalu Family : लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी, मिली 600 करोड़ की बेहिसाब नकदी

पटना, नवप्रदेश। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की (Raids On Lalu Family) गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि छापे में अपराध की आय में 600 करोड़ रुपये का पता चला है, जबकि लालू प्रसाद के परिवार की ओर से रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेश का पता लगाने के लिए जांच चल रही (Raids On Lalu Family) है।

ईडी ने कथित नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के कई शहरों और अन्य स्थानों पर तलाशी ली। लालू प्रसाद यादव का दक्षिण दिल्ली का घर, लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव,

राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन से जुड़ी संपत्तियों में पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली -एनसीआर, रांची और मुंबई में भी तलाशी ली (Raids On Lalu Family) गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *